Ranbir Kapoor, Alia Bhatt and Shah Rukh Khan join forces for a commercial: एक्टर रणबीर कपूर के बर्थडे पर 28 सितंबर को उनकी आगामी फिल्म एनिमल का टीजर रिलीज किया गया. वहीं अब एक 'जवान' एड के लिए रणबीर कपूर, शाहरुख खान और आलिया भट्ट के साथ आ रहे हैं. दरअसल ये एक स्टील ब्रैंड का ऐड है, जिसमें तीनों साथ नजर आ रहे हैं. रंग्टास्टील की तरफ से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें तीना स्टार हाथ में स्टील रॉड्स हाथ में पकड़े नजर आ रहे हैं. इस ऐड का बैकग्राउंड स्कोर काफी हद तक एक्शन थ्रिलर जवान से इंस्पायर लग रहा है.
शेयर किए गए वीडियो में एड कुछ ऐसे शुरू होता है 'आरके का है वंडर, आलिया है शोस्टॉपर, रूंगटा स्टील्स का किंग खान है बिल्कुल गड़गड़ाहट की तरह.' इसके बाद तीनों सितारे मैचिंग ब्लैक आउटफिट में, ब्रांड की स्टील रॉड्स हाथ में पकड़कर और कोरस में ब्रांड टैग लाइन को जोर से बोलते हुए एक साथ मिलते हैं. वीडियो के लास्ट में लिखा है 'पिक्चर अभी बाकी है' तीनों स्टार्स को एक साथ देख कर फैंस काफी खुश हैं और इन्हें 'ड्रीम कास्ट' बता रहे हैं.
हालांकि ये सितारे एक दूसरे के साथ पहले भी नजर आ चुके हैं. लेकिन ये पहली बार है कि तीनों सितारे एक साथ नजर आए हैं. रणबीर और आलिया ने पिछले साल अयान मुखर्जी की हिट सुपरनैचुरल फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' में एक-दूसरे के साथ रोल प्ले किया था.
आलिया ने गौरी शिंदे की 2016 में आने वाली फिल्म 'डियर जिंदगी' में शाहरुख के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया है. शाहरुख ने करण जौहर की 2016 की रोमांटिक फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में अपने कैमियो में रणबीर के साथ एक सीन किया था.
ये भी देखें : Animal teaser unveiled: Vijay Deverakonda ने 'डार्लिंग्स' रश्मिका मंदाना, संदीप रेड्डी को दी शुभकामनाएं