एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है. इस मौके पर रणबीर और डायरेक्टर अयान मुखर्जी मुंबई के सिनेमाहाल पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) और 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) के बारे में बात की.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑडियंस से बात करते हुए Ranbir Kapoor ने कहा, 'हम लोग इस फिल्म का पार्ट 2 और पार्ट 3 भी बनाएंगे. तब तक आप सिनेमा को सपोर्ट करते रहें. अगले हफ्ते भी एक बहुत बढ़िया फिल्म 'विक्रम वेधा' रिलीज हो रही है. उसे भी सपोर्ट कीजिए. बहुत बहुत धन्यवाद.' रणबीर ने इस बीच पब्लिक से यह भी पूछा कि फिल्म कैसी है? उन्होंने सवाल किया, 'पिक्चर कैसी लगी, ठीक-ठाक लगी?' जब पब्लिक ने रणबीर का सपोर्ट किया तो एक्टर ने शुक्रिया अदा किया और कहा, 'यह हिंदी सिनेमा के लिए ऐतिहासिक दिन है. फिल्म को सपोर्ट करने और इतना प्यार देने के लिए हम आप सभी के शुक्रगुजार हैं.'
नेशनल सिनेमा डे यानी 23 सितंबर 2022 के दिन टिकट 75 रुपये का था. इसी दिन 'ब्रह्मास्त्र' की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसे देखने लिए खूब भीड़ उमड़ी. ज्यादातर शो हाउसफुल रहे. इस दौरान रणबीर, फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ मुंबई के एक थिएटर में गए थे. जहां उन्होंने 'ब्रह्मास्त्र' के बारे में बात की. इस दौरान रणबीर ने ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' का प्रमोशन भी किया.
ये भी देखें: Priyanka Chopra ने गोलगप्पे खाते हुए वीडियो किया शेयर, Malala के साथ भी नजर आई एक्ट्रेस