रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) का एक नया विज्ञापन सामने आया है. विज्ञापन उन्हें एक रोमांटिक जोड़ी के रूप में दिखाया जा रहा है. तस्वा ब्रांड के इस विज्ञापन को अनन्या ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. जहां यह विज्ञापन कुछ फैंस को पसंद आ रहा है तो वहीं कुछ लोगों ने इस विज्ञापन को ट्रोल कर रहें है.
एक यूजर्स ने रणबीर और अनन्या की इस केमस्ट्री को बाप बेटी की जोड़ी करार दिया है. वहीं अन्य यूज़र्स ने लिखा, 'वाह क्या शानदार केमिस्ट्री है'. बता दे अनन्या और रणबीर पहली बार ऑनस्क्रीन शेयर कर रहें है. दोनों की बीच 17 साल का अंतर है. उम्र के इस अंतर के चलते दोनों को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है.
रणबीर की उम्र जहां 40 साल है. वहीं अनन्या की उम्र 23 साल है. स्टार्स तस्वा फैशन ब्रांड के लिए विज्ञापन कर रहें है. जिसमें दिखाया जा रहा कि वो एक-दूसरे से काफी अलग हैं और वो ऐसे में एक फैक्ट कपल कैसे बनेंगे. वर्क फ्रंट की बाते करें तो रणबीर कपूर हाल ही में फिल्म ' ब्रह्मास्त्र' में नजर आए थे. उनकी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की जोड़ी' और 'लव रंजन' है.
ये भी देखें : Happy Birthday Hema Malani : 'Sholay' से लेकर 'Seeta-Geeta' तक हर किरदार में हेमा मालनी का नया अंदाज
अनन्या, विजय देवरेकोंडा के साथ फिल्म 'लाइगर' में नजर आई थी. एक्ट्रेस अपकमिंग फिल्म 'खो गए हम कहां' और आयुष्मान खुराना के साथ 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आएंगी.