'बाहुबली' के भल्लालदेव एक्टर राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) ने प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन की मच अवेटेड फिल्म 'प्रोजेक्ट के' (Project K) की जमकर तारीफ की है. एक्टर ने कहा कि प्रभास के 'प्रोजेक्ट के' के लिए पूरी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री इंतजार कर रही है. साथ ही एक्टर ने इसके रिलीज से पहले ही इसे बाहुबली और आरआरआर से भी बड़ी फिल्म बताया है.
राणा ने कहा कि, 'हम एक दूसरे के सिनेमा को पूरी तरह से सेलिब्रेट करते हैं. 'प्रोजेक्ट के' एक ऐसी फिल्म है जिसका हम वास्तव में तेलुगु में इंतजार कर रहे हैं. मुझे लगता है कि वह फिल्म उन सीमाओं को तोड़ देगी जो बाहुबली और आरआरआर दोनों ही नहीं कर पाई. मैं भी वास्तव में उस फिल्म का इंतजार कर रहा हूं और यह फिल्म तेलुगु सिनेमा से एक ग्लोबल फिल्म बन सकती है.'
एक्टर ने आगे कहा, 'प्रोजेक्ट के' एक बड़े बजट पर बनाई जा रही एक साइंस-फिक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें प्रभास और नाग अश्विन पहली बार फिल्म के लिए साथ मिलकर काम कर रहे है.'
नाग अश्विन के इस प्रोजेक्ट में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में देखने को मिलेंगे.
ये भी देखिए: Vicky Kaushal ने फैंस की डिमांड पर किया जबरदस्त डांस, Sara Ali Khan संग खरीदे झुमके