Ranbir Kapoor-starrer epic drama's shooting video gets leaked: एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रामायण' को लेकर सुर्खियों में हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो गई है. हालही में फिल्म के सेट से एक फोटो वायरल हुआ था. अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे रणबीर कपूर की फिल्म रामायण के सेट का बताया जा रहा है.
इस वीडियो को रणबीर कपूर के ही फैन क्लब ने एक्स अकाउंट (Twitter) पर शेयर किया है. वीडियो में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. रिपोर्ट की माने तो मुंबई में राम की अयोध्या नगरी का सेट को 11 करोड़ रुपये में बनाकर तैयार किया गाया है.
ये रणबीर कपूर के करियर का अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण भरा किरदार माना जा रहा है, क्योंकि श्रीराम के किरदार में ढलने के लिए वह न सिर्फ अपनी बोली पर काम कर रहे हैं, बल्कि इसके साथ ही वह तीरंदाजी भी सीख रहे हैं. बीते दिन ही 'रामायण' के सेट से एक तस्वीर सामने आई थी.
नितेश तिवारी की 'रामायण' में रणबीर कपूर जहां मर्यादा पुरुषोत्तम राम का किरदार निभाएंगे, तो वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी फिल्म में माता सीता, KGF स्टार यश 'लंकापति रावण', सनी देओल हनुमान और विजय सेतुपति रावण के छोटे भाई विभीषण की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं.
इसके अलावा कहा जा रहा है कि कैकई के किरदार के लिए लारा दत्ता से बातचीत चल रही है. 'रामायण' एक नहीं, बल्कि तीन भागों में रिलीज होगी. पहला भाग भगवान राम की युवावस्था और सीता के साथ विवाह पर केंद्रित है और यह सीता के अपहरण के साथ समाप्त होगा.
ये भी देखें : Maamla Legal Hai: 'लौट रहे हैं पटपड़गंज के क्यूटीज़', रवि किशन की सीरीज के दूसरे सीजन का ऐलान