Ram Mandir: 22 जनवरी को राम मंदिर में हुए भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही देश को करोड़ो नागरिकों का सपना पूरा हो गया. इस समारोह में सेलिब्रिटी से लेकर देश कई गणमान्य लोग शामिल हुए.
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) भी बड़े ही गर्मजोशी के साथ प्राण प्रतिष्ठा देखने पहुंचे और भगवान राम के दर्शन किए. इस बीच देश में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कुछ लोग इसे राजनीति मुद्दा भी बना रहे थे, जिसे लेकर रजनीकांत ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि राम मंदिर उनके लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं है.
'राम मंदिर बनना नहीं है राजनीति मुद्दा' -रजनीकांत
रजनीकांत से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरा पूछा गया कि वह उद्घाटन को आध्यात्मिक या राजनीतिक कार्यक्रम मानते हैं? इस पर रजनीकांत ने कहा कि, 'मुझे दर्शन बहुत अच्छे से हुआ. राम मंदिर खुलने के बाद, मैं राम लला की मूर्ति देखने वाले पहले 150 लोगों में से एक था और इससे मुझे बहुत खुशी हुई... मेरे लिए, यह आध्यात्मिकता है राजनीति नहीं. हर किसी की अलग-अलग राय हो सकती है, जरूरी नहीं कि एक ही हो.'
समारोह में रजनीकांत सबसे आगे बैठे थे और कार्यक्रम से पहले उन्हें अधिकारियों के साथ बातचीत करते देखा गया. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद मंदिर पर सेना के हेलिकॉप्टरों से फूलों से वर्षा भी कराया गया, जिसका मनोरम दृश्य पूरे देश ने देखा, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को शुभकामनाएं दीं.
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पारंपरिक नागर वास्तुकला शैली में किया गया है. 380 फीट लंबाई और 250 फीट चौड़ाई में फैला यह मंदिर 161 फीट ऊंचा है. यह 392 स्तंभों से मजबूत है और 44 दरवाजों से सुसज्जित है. मंदिर के खंभे और दीवारें विभिन्न हिंदू देवी-देवताओं, देवी-देवताओं को दर्शाती जटिल मूर्तियां प्रदर्शित करती हैं.
ये भी देखिए: Shaitaan: Ajay Devgn और R Madhavan की फिल्म का टीजर इस दिन होगा रिलीज, तहलका मचाने को तैयार