निर्देशक SS राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'RRR' को दुनिया भर के लोगों ने पसंद किया है. इस फिल्म के एक्टर रामचरण अमेरिका में 'RRR'का प्रचार कर रहे हैं और हाल ही में उन्होंने गोल्डन ग्लोब्स में भाग लिया, जहां इसने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए एक गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीता. अब एक नए इंटरव्यू में, फिल्म के दो लीड एक्टर्स में से एक, राम चरण ने फिल्म पर राजनीतिक टिप्पणी के बारे में बात की.
रामचरण ने लंबे समय तक चलने वाली इंटरव्यू सीरीज DP/30 में होस्ट डेविड पोलैंड ने उनसे पूछा कि क्या फिल्म भारत में 'राजनीतिक' रुप में है? तो रामचरण ने कहा, "मैंने यह सुना है, राष्ट्रवाद और देशभक्ति के बारे में है ... और मुझे अभी भी लगता है कि यह दो दोस्तों के बारे में एक फिल्म है और उनका रिश्ता कितना महान है. यह फिल्म के किसी युग में होने का सिर्फ आधार है. निर्देशक की यह मंशा नहीं थी. उन्होंने कहा, "राजमौली को जानने के बाद, मुझे नहीं लगता कि वह अपनी फिल्मों में कोई संदेश देना पसंद करते हैं ... यह दो पात्रों के आसपास डिजाइन किया गया था.
यह पहली बार नहीं है कि इस विषय को विदेशी धरती पर उठाया गया है. लॉस एंजिल्स में फिल्म की बियॉन्ड फेस्ट स्क्रीनिंग के बाद प्रश्नोत्तर सत्र में, राजामौली ने कहा कि हिंदू धर्म पर बात की थी. उन्होंने कहा, भगवान कृष्ण ने अर्जुन से जो कहा है वह एक हिंदू धर्म का श्लोक है, लेकिन यदि आप इसके अर्थ को देखें, तो यह भारतीयों को बिना किसी जाति और भेदभाव के सिखाया गया है. यह इस बारे में है कि जीवन को कैसे देखा जाए, न कि आप जो करते हैं उसके परिणाम को देखें.
ये भी देखें: SS Rajamouli ने अपने 16 साल पुराने कॉमेंट्स पर दी सफाई, जब कहा था- Prabhas के सामने Hrithik कुछ नहीं हैं