राम चरण (Ram Charan) अपनी फिटनेस को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. इन दिनों एक्टर अफ्रीका में हैं. इस मौके पर भी उन्होनें वर्कआउट करना मिस नही किया. एक्टर ने वर्कआउट का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में राम चरण खुले रेतीले इलाके में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. तो कहीं पत्थर से बने डंबल के सहारे पुशअप्स करते नजर आ रहे हैं. तो वहीं एक्टर फुटबॉल खेलते, रनिंग करते, और स्वीमिंग करते भी दिखें. राम चरण ने वहां मौजुद सभी के साथ फोटो भी क्लिक की. ब्लैक कलर की टी-शर्ट और ऑरेंज कलर के शॉर्ट्स में राम का लुक शानदार दिख रहा है.
राम चरण ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'अपने अपकमिंग शेड्यूल के लिए पूरी तैयारी है. वर्कआउट के लिए कोई छुट्टी का दिन नहीं होता'. इस पोस्ट पर फैंस ने कमेंट की लाइन लगा दी. ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी देखें: Kartik Aaryan की फिल्म 'Freddy' को लेकर प्रोड्यूसर Jay ने किया खुलासा, कहा- OTT पर रिलीज करने के फैसले...