साउथ स्टार राम चरण (Ram Charan) को चेन्नई वेल्स यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया. शनिवार को एक्टर के कई फैंस ने ग्रेजुएशन सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं. जहां राम चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंचे थें.
एक्स पर फैंस द्वारा शेयर किए गए वीडियो में राम चरण को मंच पर चीफ गेस्ट और यूनिवर्सिटी के अन्य मानद स्टाफ सदस्यों से सम्मानित होते हुए देखा जा सकता है. वह रेड ग्रेजुएशन गाउन में नजर आए. वेल्स यूनिवर्सिटी के आधिकारिक एक्स अकाउंट ने भी एक्टर के साथ एक ग्रुप तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में कहा, 'थिरु....राम चरण, भारतीय एक्टर, फिल्म निर्माता और इंटरप्रेन्योर अपने 14वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में वेल्स यूनिवर्सिटी से डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की मानद उपाधि प्राप्त कर रहे हैं.'
हाल ही में राम को अपनी पत्नी के साथ थाईलैंड में वेकेशन मनाते हुए देखा गया था. जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो राम अपनी अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' में नजर आएंगे. जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी दिखाई देंगी.
ये भी देखें : Amar Singh Chamkila के साथ काम करना चाहती थीं बॉलीवुड की दिवगंत स्टार Sridevi, सिंगर ने ठुकरा दिया था ऑफर