रिपोर्ट्स की मानें तो रकुल प्रीत और जैकी भगनानी 21 फरवरी को गोवा में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. जैकी ने अपने 31st बर्थडे पर रकुल के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार किया था. चलिए जानते हैं रकुल और जैकी की शादी के लिए कैसी होंगी तैयारियां.
एएनआई के अनुसार, कपल इको फ्रेंडली शादी करेगा, जिसके लिए उन्होंने कार्बन फुटप्रिंट एक्सपर्ट को हायर किया है. ग्रीन वेडिंग में पेपर वेस्ट को कम करने के लिए डिजिटल इनवाइट्स भेजे जाएंगे. वहीं, इस शादी में फायर क्रैक्र्स का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.
वहीं, एक्सपर्ट वेडिंग फेस्टिव्स से होने वाले एनवायरमेंटल अफेक्ट का पता लगाएंगे और कार्बन फुटप्रिंट तो न्यूट्रिलाइज करने के लिए पेड़ों की संख्या बताएंगे. शादी के बाद दोनों ने ट्री प्लांटिंग में एक्टिविली काम करेंगे.
शादी के फंक्शन 19 तारीख से शुरू हो जाएंगे. इंटरनेट पर रकुल और जैकी भगनानी की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है.
ग्रीन वेंडिग और इको फ्रेंडली वेडिंग में कपल अपने स्पेशल डे के कारण होने वाले इकोलॉजिकल इंपेक्ट को कम करने की कोशिश करते हैं. इसके लिए इको-फ्रेंडली इंवाइट, फ्लावर्स, ड्रेस आदि.
यह भी देखें: Rakul-Jackky Wedding: रकुल प्रीत और जैकी भगनानी का वेडिंग कार्ड हुआ वायरल, इस दिन होंगे फेरे