Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani's wedding video: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने अपनी शादी की झलक फैंस को दिखाई है. कपल ने सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में बिन तेरे गाना बज रहा है. इस वीडियो में दुल्हा-दुल्हन नाचते हुए और अपनी शादी के दिन जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो की शुरुआत में दुल्हन बनीं रकुल प्रीत अपने दूल्हे की तरफ जाते हुए डांस करती नजर आ रही हैं और जैकी भी अपनी दुल्हन को देखकर डांस करने लगते हैं.
इस वेडिंग वीडियो में शादी की झलकियों के साथ-साथ प्री वेडिंग फंक्शंस हल्दी और संगीत सेरिमनी की भी बेहद शानदार झलकियां नजर आ रही हैं. इसके अलावा वीडियो में दोनों समंदर में मस्ती करते भी नजर आ रहे हैं फैंस को कपल की शादी का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए कपल ने लिखा- ये मैं या तुम नहीं बल्कि हम हैं. अब फैंस से लेकर सेलेब्स तक कपल को कमेंट कर बधाइयां दे रहे हैं.
रकुल और जैकी ने 21 फरवरी को गोवा में शादी के बंधन में बंधे थे. कपल की शादी में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा, रुमर्ड कपल अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर, रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा, आयुष्मान खुराना पत्नी ताहिरा कश्यप, भूमि और समीक्षा पेडनेकर और ईशा देओल समेत कई बॉलीवुड स्टार शामिल हुए थे.
ये भी देखें : Emraan Hashmi: बेटे के कैंसर के वक्त महेश भट्ट की सलाह ने दिखाया इमरान को रास्ता,'दुनिया इसी हिसाब से...'