अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म 'रक्षाबंधन' (Raksha Bandhan) के बायकॉट करने की मांग उठी रही है. बायकॉट ट्रेड पर अक्षय ने कहा कि 'भारत जैसे आजाद देश में फिल्मों का बहिष्कार करने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि एक उद्योग के तौर पर सिनेमा भी राष्ट्र निर्माण में योगदान देता है.'
वहीं एक्टर ने 'लाल सिंह चड्डा' बायकॉट को लेकर भी कहा कि, 'अगर आपका फिल्म देखने का मन नहीं हैं तो आप न देखें यह एक स्वतंत्र देश है और फिल्म भी इसका हिस्सा है, इसलिए अगर कोई इसे देखना चाहता है या नहीं, तो यह उनके ऊपर है. लेकिन हर उद्योग से अर्थव्यवस्था को मदद मिलती है इसलिए फिल्मों के बायकॉट करने का कोई मतलब नहीं है'.
अक्षय अपनी स्टार कास्ट के साथ फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर और उनकी स्टार कास्ट अहमदाबाद शॉपिंग करने पहुंचे थे.
रक्षाबंधन के मौके पर 11 अगस्त को आमिर खान की 'लाल सिंह चड्डा' और 'रक्षाबंधन' एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं.
यह भी देखें: Liger: Vijay Deverakonda ने कहा, 'न्यूड पोस्टर का आइडिया मेरा था'