राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) 6 महीने की सजा काटकर जेल से बाहर आ गए हैं. उन्होंने राखी लगाए कई गंभीर आरोपों के बाद अपना पक्ष रखा है.
आदिल ने बॉलीवुड बबल को दिए एक नए इंटरव्यू में अपना बचाव करते हुए कहा है कि, 'राखी जैसी महिलाओं से बात करना भी खतरनाक है वह कुछ भी कर सकती है. हमारा संविधान इस तरह से महिलाओं की रक्षा कर रहा है कि अगर वे बलात्कार के बारे में चिल्लाती भी हैं, तो हमें गिरफ्तार कर लिया जाता है.'
सबसे पहले आदिल ने राखी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है कि उन्होंने कभी अपने एक्स बॉयफ्रेंड रितेश को तलाक नहीं दिया. आदिल ने राखी और रितेश की शादी के दस्तावेज दिखाते हुए बताया कि निकाह होने के बाद भी राखी ने रितेश के साथ अपने रिश्ते जारी रखे.
सिर्फ इतना ही नहीं आदिल का कहना है कि राखी उन्हें काम के बहाना बताकर यूके टूर पर गई थी, लेकिन जब बाद में आदिल ने राखी के फ़ोन में रितेश के मैसेज देखें तो उनमें लिखा था, 'हम ने इतना अच्छा समय बिताया तुमने आदिल से शादी कर के गलती कर दी.'
इससे पहले कि राखी दावा किया करती थी कि आदिल उनसे 7 साल बड़े हैं. वहीं आदिल ने दावा किया कि वह वास्तव में उससे 27 साल के हैं और उनसे 19 साल छोटे हैं.' आदिल ने खुलासा किया कि वह राखी के खिलाफ जवाबी कानूनी कार्रवाई करेंगे. उनका कहना है कि, 'मैं न्याय के लिए लड़ूंगा,मैं उसे नहीं छोड़ूंगा. मैं जनता से, संविधान से न्याय चाहता हूं ताकि अगली बार राखी किसी दूसरे आदमी को इस तरह न फंसाए.'
ये भी देखें : Pankaj Tripathi के पिता बनारस त्रिपाठी का 98 वर्ष में निधन, गांव में होगा अंतिम संस्कार