एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने हाल में ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने पूर्व पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. राखी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया कि जब उनकी शादी हुई तो आदिल ने उन्हें कैसे प्रताड़ित किया और पीटा. राखी ने ये भी दावा किया कि आदिल ने 6 महीने जेल में बिताए क्योंकि उसकी ईरानी गर्लफ्रेंड ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राखी ने कहा कि, 'क्या दुनिया को इतना नहीं पता कि वो 6 महीने जेल में रह कर आए वो राखी सावंत के लिए नहीं रहे? बल्कि वो जेल में इसलिए रहे क्योंकि उनकी ईरानी गर्लफ्रेंड ने वहां पे उनपर रेप का केस लगाया है. वो मेरी वजह से जेल में नहीं रह रहे हैं.'
राखी ने आगे आदिल पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'मेरे लिए वह बस 22 दिनों तक जेल में था क्योंकि उसने मुझे पीटा और प्रताड़ित किया था. मैंने अपने घर में देखा कि वह दूसरे लड़कियों के साथ भी अपने सम्बंध बना रहा था. उसने मुझे दुबई में भी पीटने की कोशिश की, लेकिन मैं चुप थी.'
राखी ने आदिल की पूर्व प्रेमिका के बारे में बात करते हुए आगे कहा कि, उसकी प्रेमिका पांच साल तक उसके साथ रही. उसे नहीं पता था कि उसने मुझसे शादी की है. उसने मुझसे और अपनी प्रेमिका से भी झूठ बोला. उसने मुझे बताया कि वह उसकी दोस्त थी और उसने उसे बताया 'मैं राखी के लिए बिग बॉस में जाना चाहता हूं, मैं स्टार बनना चाहता हूं.' वह उसके साथ मारपीट करता रहा, जो एक स्टूडेंट थी.
राखी ने यह भी कहा कि आदिल की मुलाकात सलमान खान, शाहरुख खान और फराह खान से हुई थी. उन्होंने दावा किया कि पिछले साल IIFA अवॉर्ड्स के दौरान उन्होंने आदिल को सलमान से मिलवाया था. राखी ने कहा कि गले लगाने के बाद सलमान ने आदिल से हाथ मिलाया था.
ये भी देखिए: Shabana Azmi ने पुलिस में शिकायत कराई दर्ज, एक्ट्रेस के नाम पर हो रही थी ऑनलाइन फ़िशिंग की कोशिश