Rajnikanth Sad on Sarath babu Demise: साउथ एक्टर सरथ बाबू (Sarath Babu) का 22 मई 2023 को तेलंगाना के गच्चीबावली के एक अस्पताल में निधन हो गया. निधन के बाद सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) चेन्नई स्थित उनके घर पहुंचे और दुख जाहिर किया.
रजनीकांत ने सरथ बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन पलों को याद किया जब दोनों ने कई फिल्में साथ-साथ की. मीडिया ने जब उनसे जुड़ा सवाल किया तो थलाइवा ने कहा, 'वह बेहद सज्जन इंसान थे. एक खास बात जो इतने अरसे में मैंने महसूस की वो ये कि उन्हें कभी गुस्सा नहीं आता था.'
रजनीकांत संग सरथ बाबू ने 90 के दशक में कई सुपर हिट फिल्में टॉलीवुड और तमिल सिनेमा को दिए है. चिकित्सकों के मुताबिक वो मल्टी ऑर्गेन फेल्योर से जूझ रहे थे. उनकी मौत से सब साउथ इंडियन सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गई. परिवार ने उनका अंतिम संस्कार तमिलनाडु में किया.
ये भी देखें: Shubman Gill ने जीता Sara के फैन्स का दिल, सोशल मीडिया पर इश्क की अफवाहें बटोर रही सुर्खियां