डायरेक्टर राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) 9 साल बाद अपनी फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' (Gandhi Godse Ek Yudh) के साथ निर्देशन में वापसी कर रहे हैं. फिल्म के रिलीज से पहले कांग्रेस इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग कर रही है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए संतोषी ने बताया कि ये सब अपने स्वार्थ में हैं. साथ ही डायरेक्टर ने लोगों से फिल्म को खुले दिमाग से देखने की अपील की है.
इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए राजकुमार ने कहा कि, 'हाथ जोड़कर, बहुत सम्मान के साथ, देश के लोगों से मेरी अपील है कि बिना किसी राय और सुनी-सुनाई बातों के, इस फिल्म को देखें. कृपया ट्रेलर के आधार पर कोई राय न बनाएं और फिल्म को जज न करें. अगर राजनेता ऐसा कर रहे हैं तो ये उनके अपने स्वार्थ के लिए है क्योंकि वे यह भी नहीं जानते कि फिल्म क्या है. लोगों से मेरी अपील है कि वे खुले दिमाग से आएं और फिल्म देखें
'गांधी गोडसे एक युद्ध' 26 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की 'पठान' से टकराएगी, जो 25 जनवरी को रिलीज होगी. राजकुमार संतोषी ने आखिरी बार 'फटा पोस्टर निकला हीरो' का निर्देशन किया था, जिसमें शाहिद कपूर और इलियाना डिक्रूज लिड रोल में थे.
ये भी देखिए: Nora Fatehi को Sukesh Chandrashekar ने बड़ा घर और एक आलीशान लाइफस्टाइल देने का किया था वादा