बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'श्री' को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म एक मशहूर बिजनेसमैन श्रीकांत बोल्ला (Srikanth Bolla) की बायोपिक है, जिसमें राजकुमार राव इस बिजनेसमैन के किरदार में नजर आएंगे.
हाल ही में राजकुमार राव ने अपने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए अपनी इस बायोपिक के नए नाम और रिलीज डेट का एलान किया है.
राजकुमार राव की पोस्ट में लिखा है , 'फिल्म श्री 10 मई 2024, यानी अक्षय तृतिया के मौके पर रिलीज होगी.' वहीं इस पोस्ट को शेयर करते हुए राजकुमार राव ने कैप्शन में लिखा है- 'आ रहा हूं सबकी आंखे खोलने.' इस फिल्म में राजकुमार के साथ एक्ट्रेस ज्योतिका नजर आएंगी.
बता दें कि राजकुमार राव इस फिल्म को लेकर काफी सीरियस हैं. इस फिल्म को टी-सीरीज प्रोड्यूस कर रही है. खबर है कि श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक का टाइटल और रिलीज डेट दोनों ही बदले जा चुके हैं.
बता दें कि ज्योतिका हाल ही में अजय देवगन की सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर 'शैतान' में नजर आई थीं. इसके अलावा आलया एफ और शरद केलकर जैसे कलाकार भी 'श्री' में अपनी अदाकारी का हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे.
ये भी देखें: Crew BO Collection Day 1: 'क्रू' फिल्म ने की धमाकेदार ओपनिंग, जानिए फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन