डायरेक्टर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) और शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'डंकी' (Dunki) ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में मेकर्स को निराश किया है, क्योंकि किंग खान की पहली दोनों ही फिल्मों 'पठान' और 'जवान' ने 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. 'डंकी' ने अब तक 300 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बात करते हुए फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने बताया कि बॉक्स ऑफिस को ध्यान में रखकर वो फिल्में बनाने पर ध्यान केंद्रित नहीं करते हैं.
पीटीआई से बात करते हुए राजकुमार ने कहा कि 'बेशक व्यवसायिक सफलता मेरे लिए मायने रखती है, लेकिन मैं इस पर बिल्कुल भी ध्यान केंद्रित नहीं करने की कोशिश करता हूं क्योंकि जिस क्षण आप इस पर ध्यान केंद्रित करना शुरू करते हैं, तब आप उस तरह की फिल्म बनाना शुरू कर देते हैं जिसे आप बनाना चाहते हैं.मुझे एक फिल्म बनाने में तीन या चार साल लग जाते हैं. इस बार मुझे एक कहानी बनाने में पांच साल लग गए. ऐसा होना चाहिए... फिल्म का जो भी भाग्य हो, मुझे यह फिल्म बनाने दीजिए.भारत एक विशाल देश है और यहां हर तरह की फिल्में पसंद करने वाले सभी तरह के दर्शक होंगे.'
राजकुमार ने आगे कहा कि यह एक भारतीय कहानी है जिसके बारे में हिंदी सिनेमा में किसी ने नहीं सोचा था. मैं प्रतिक्रिया से खुश हूं। कभी-कभी यह बड़ी होगी, कभी-कभी यह अलग होगी. यह एक सफल फिल्म है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि किसी को बॉक्स ऑफिस नंबरों के बारे में चिंता करनी चाहिए. अगर ध्यान वहां है, तो यह एक बड़ा जाल है.
किंग खान की 'डंकी' को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया हैं. फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी अवैध रूप से विदेश जाने वाले लोगों और उनके हालातों के इर्द-गिर्द घूमती है. यह शीर्षक आप्रवासियों द्वारा अपनाई जाने वाली एक टर्म से संबंधित है जिसे डंकी फ्लाई के रूप में जाना जाता है. फिल्म की पटकथा को हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों ने लिखा है.
ये भी देखिए: Randeep Hooda अपनी पत्नी के साथ केरल में मनाएंगे हनीमून, कपल पहुंचा एयरपोर्ट