हिन्दी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) जल्द ही अपना पहला ओटीटी डेब्यू करने जा रहे है. उनका पहला शो डिज्नी हॉटस्टार पर दर्शकों के सामने होगा. राजकुमार ने कहा कि, मैं एक ओटीटी शो कर रहा हूं, जिसकी शूटिंग हम इस महीने से शुरू कर रहे हैं. मैं इसका एक शो रनर हूं, मैं इसका निर्देशन नहीं कर रहा हूं.यह डिज्नी हॉटस्टार के लिए एक शो है और विक्रांत मैसी इसमें नजर आने वाले हैं.
आपको बता दें कि डायरेक्टर को 'मुन्नाभाई', '3 इडियट्स', 'पीके' और 'संजू' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाना जाता है. उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'डंकी' है, जिसमें शाहरुख लीड रोल में नजर आए थे. पिछले कई दिनों से 'मुन्नाभाई 3' को लेकर अक्सर डायरेक्टर से सवाल किए जाते है. डायरेक्टर ने अपने हाल के एक इंटरव्यू में इस फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने की इच्छा जाहिर की थी.
राजकुमार ने कहा कि, 'कई पटकथाएं लिखी गई हैं, लेकिन उनमें से कोई भी महानता के उस स्तर तक नहीं पहुंची. मुझे पता है कि मैं जो भी 'मुन्नाभाई' बनाऊंगा, वह अब बहुत बड़ी रकम कमाएगा, लेकिन मैं इसे इस कारण से नहीं बनाना चाहता.' डायरेक्टर ने कहा कि वह बहुत आभारी हैं क्योंकि उनकी पहली फिल्म रिलीज होने के 20 साल बाद भी लोगों के दिमाग में बनी हुई है.
राजकुमार हिरानी की 21 दिसंबर को रिलीज हुई 'डंकी' ने रिलीज के बाद से वर्ल्डवाइड 409 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. फिल्म में बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी लीड रोल में हैं.
ये भी देखिए: Jio Studios की इन दो फिल्मों का 35वें पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा प्रीमियर