सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) ने पूर्व मिस यूनिवर्स के इंस्टाग्राम पर उन्हें अनफॉलो करने की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है. ETimes के साथ एक इंटरव्यू में, उन्होंने कहा कि सुष्मिता ने उन्हें कभी भी इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं किया.
राजीव ने कहा कि मीडिया में ये खबर चल रही है कि कि मेरी बहन ने मुझे इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया. हालांकि, हकीकत ये है कि उसने मुझे कभी भी इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं किया.
राजीव ने आगे उन रिपोर्ट्स के बारे में भी बात की जिसमें दावा किया गया था कि सुष्मिता उनकी पत्नी चारू को उनकी लड़ाई में सपोर्ट कर रही है. एक्टर ने कहा कि उनकी बहन काफी स्मार्ट हैं और अब तक सभी जानते हैं कि चारु को विक्टिम कार्ड खेलने में महारत हासिल है.
वहीं ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में चारु असोपा से राजीव के आरोपों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि जल्द ही सब कुछ सबके सामने होगा और उन्हें पता चल जाएगा कि कौन क्या है.
हाल ही में सुष्मिता सेन ने आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. उनके भाई राजीव ने उन्हे सपोर्ट करते हुए कहा कि उनकी बहन एक सेल्फ मेड वुमन हैं और उसे अपनी प्राथमिकताएं पता है.
चारु असोपा और राजीव सेन 2019 में शादी के बंधन में बंधे थे 2021 में उनकी बेटी जियाना का जन्म हुआ था.
ये भी देखें : Kiccha Sudeep को लगता है 'हिंदी वॉर' पर अजय देवगन नहीं किए थे वो ट्वीट, 'ये किसी तीसरे का काम है'