Rajinikanth and Amitabh Bachchan to share the screen space: सुपर स्टार अमिताभ बच्चन और रजनीकांत 'हम', 'अंधा कानून' और 'गिरफ्तार' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. अब एक बार फिर दोनों की स्क्रीन स्पेस शेयर करने की उम्मीद है.
खबरों की माने तो एक्टर्स 32 साल बाद एक बार फिर से 'थलाइवर 170' नाम की फिल्म में एक साथ नजर आएंगे, जो इस साल के अंत में शुरू होने वाली है.
फिल्म का निर्देशन 'जय भीम' के डायरेक्टर टीजे ज्ञानवेल करेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बी की भूमिका पहले 'पोन्नियिन सेलवन' स्टार चियान विक्रम को ऑफर की गई थी.
रजनीकांत की ये फिल्म एक रियल इंसिडेंट पर बेस बताई जा रही है. मूवी में रजनीकांत एक राइट सीकर के रोल में नजर आने वाले हैं. रजनीकांत की इस मूवी को लाइका प्रोडक्शंस के द्वारा बैंकरोल किया जा रहा है. इसके साथ फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर ने म्यूजिक दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मूवी को साल 2024 तक थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा.
रजनीकांत ने हाल ही में अपनी फिल्म 'जेलर' की शूटिंग खत्म की है और अब वह 'लाल सलाम' पर काम कर रहे हैं. इसके बाद रजनीकांत फिल्म 'थलाइवर 170' की शूटिंग शुरू करेंगे.
ये भी देखें : Deepika Padukone ने पूर्व को-एक्टर Vin Diesel को भेजा प्यार, उन्होंने एक्ट्रेस के लिए शेयर किया था खास पोस्ट