टीवी एक्टर प्रत्युषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) के 2016 सुसाइड केस में एक मोड़ सामनो आया है. एक्ट्रेस को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप झेल रहे उनके ब्वायफ्रेंड राहुल राज सिंह को कोर्ट की ओर से एक बड़ा झटका मिला है. राहुल ने कोरेट में मामले को लेकर अर्जी दी थी कि उन्हें आरोपों से मुक्त किया जाए. लेकिन कोर्ट ने एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड की इस अर्जी को खारिज कर दिया है.
कोर्ट ने कड़े शब्दों में टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल राज सिंह के कारण ही प्रत्युषा को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा. कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में आगे कहा कि राहुल राज सिंह ने प्रत्युषा बनर्जी की जिंदगी को नरक बना दिया था.
कोर्ट ने कहा कि पहली नजर में यह साफ होता है कि आरोपी ने शारीरिक, भावनात्मक और वित्तीय रूप से पीड़ित का उत्पीड़न और शोषण किया. सबूत इस बात की ओर इशारा करते हैं कि राहुल राज सिंह ने उसकी तकलीफों को कम करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया, बल्कि उसकी हरकतों ने स्पष्ट रूप से प्रत्युषा को आत्महत्या के लिए उकसाने का काम किया.
आपको बता दें कि साल 2016 में 24 साल की 'बालिका वधू' फेम एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी ने आत्महत्या कर जान दे दी थी. उनकी डेथ बॉडी गोरेगांव इलाके में उनके फ्लैट में फंदे से लटका मिला था. उस वक्त प्रत्युषा बनर्जी की मां की शिकायत के आधार पर एक्टर और इवेंट ऑर्गेनाइजर राहुल राज सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, जानबूझकर अपमान करने, आपराधिक धमकी और स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के तहत मामला दर्ज किया गया था.
ये भी देखिए: Vijay Varma से पैपराजी ने किया ऐसा सवाल, एक्टर ने कहा- ऐसी बातें नहीं कर सकते