डांसर और एक्टर राघव जुयाल (Raghav Juyal) ने हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को डेट करने की खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दोनो जल्द ही सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में एक साथ नजर आने वाले हैं. राघव और शहनाज़ की डेटिंग की अफवाहें तब शुरू हुईं, जब ट्रेलर लॉन्च के दौरान सलमान को दोनों को चिढ़ाते हुए देखा गया था.
डीएनए इंडिया से बात करते हुए राघव ने कहा कि, 'मुझे इन अफवाहों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मै यहां फिल्म के लिए आया हूं. मै चाहता हूं कि लोग मुझे एक एक्टर, डांसर और होस्ट की तरह पसंद करें, मेरा काम बोले बस! बाकी ये सारी चीजें नहीं हैं और ये होंगी भी नहीं क्योंकि मेरे पास वक्त नहीं है. मैं डबल शिफ्ट में काम कर रहा हूं. अभी मेरी हालत ऐसी है कि मेरे पास इन सब चीज़ों का वक्त ही नहीं है, तो फिलहाल मैं अपने काम और अपनी फिल्म के बारे में बात करना चाहूंगा.'
हाल में ही इंडिया टुडे से बात करते हुए, 'राघव ने शहनाज़ की तारीफ करते हुए उन्हें उन सबसे मजबूत लोगों में से एक बताया था. उन्होंने कहा था कि मुझे लगता है कि वह पृथ्वी पर सबसे मजबूत इन्सान हैं. उसके जैसा स्ट्रॉन्ग कोई नहीं है. वह बहुत ईमानदार है. मैं हर दिन उनसे इन्सपायर होता हूं.'
'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान के अलावामें पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबत्ती, जगपति बापू, सिद्धार्थ निगम, विराली भटनागर, राघव जुयाल और शहनाज गिल नजर आएंगे. फिल्म को फरहाद सामजी ने निर्देशित किया है, जो 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: Pooja Hegde ने बताया आसान नहीं था फिल्मों में आना, बोली- सफलता मुझे रातोंरात नहीं मिली