अपनी शानदार एक्टिंग और डायलॉग्स से दिल जीतने वाले राज कुमार (Raaj Kumar) आज भी अपने चाहने वालों के दिलों में जिंदा हैं. लेकिन शायद ही उनके फैंस यह जानते होंगे की राज कुमार एक्टर बनने से पहले मुंबई के माहिम थाने में सब इंस्पेक्टर थे. यह जानकार सभी को हैरानी जरूर होगी....लेकिन एक बार ड्यूटी के दौरान उनके थाने के एक सिपाही ने उन्हें कहा, 'आप किसी हीरो से कम नहीं लगते क्योंकि आपका रंग-ढंग और कद-काठी किसी हीरो से कम नहीं है. बस फिर क्या था राज कुमार ने मन ही मन एक्टिंग का विचार कर लिया. वहीं एक बार उसी थाने में फिल्म डायरेक्टर बलदेव दुबे आए और उन्होंने राज कुमार को 'शाही बाजार' फिल्म ऑफर कर दी.
ये था एक्टर का असली नाम
राज कुमार का जन्म 8 अक्टूबर 1926 को ब्रिटिश भारत (अब पाकिस्तान का हिस्सा) के बलूचिस्तान में रहने वाले एक कश्मीरी ब्राह्मण परिवार में हुआ था. राज कुमार का असली नाम कुलभूषण पंडित था. फिल्म जगत के लिए उन्होंने अपना नाम राज कुमार रखा.
गोविंदा की शर्ट का बना लिया था रुमाल
जानकारों का कहना है कि जब राजकुमार को कोई डायलॉग पसंद नहीं आता था तो वह उन्हें कैमरे के सामने बदल देते थे. सिर्फ इतना ही नहीं एक बार साल 1989 में राजकुमार और गोविंदा 'जंगबाज' फिल्म में काम कर रहे थे. उस दौरान राजकुमार ने गोविंदा की शर्ट की तारीफ कर दी. गोविंदा उनकी तारीफ से इतना प्रभावित हुए की उन्होंने शर्ट उतारकर राज कुमार को दे दी. अगले दिन ही राजकुमार ने उस शर्ट का रूमाल बनवाकर अपनी जेब में रखा हुआ था.
हेयर होस्टेस पर आया था दिल
हमेशा सख्त मिजाज वाले राजकुमार का दिल तब पिघला जब उनकी मुलाकात फ्लाइट में जेनिफर नाम की हेयर होस्टेस से हुई. दोनों ने हिंदू परंपरा से शादी की और शादी के बाद जेनिफर ने अपना नाम गायत्री रख लिया था. दोनों के तीन बच्चें हैं वस्ताविक्ता, पाणिनि राजकुमार और पुरु राजकुमार.
सलमान खान के उड़ा दिए थे होश
कहा जाता है कि राजकुमार और सलमान खान एक ही पार्टी में मौजूद थे. उस पार्टी में जब सलमान की मुलाकात राजकुमार से हुई तो उन्होंने राजकुमार को पहचानने से इंकार कर दिया बल्कि राजकुमार से कहा था कि, 'आप है कौन.' जिसके जवाब में राजकुमार ने कहा - बरखुरदार जाकर आपने बाप से पूछना हम है कौन.'
ये भी देखें : Nushrratt Bharuccha: नुसरत को लेकर आई राहत की खबर, जल्द पहुंचने वाली हैं भारत