एक्टर आर माधवन (R Madhavan) अपनी अगली फिल्म में भारतीय आविष्कारक और इंजीनियर गोपालस्वामी दोरईस्वामी नायडू यानी जीडी नायडू (GD Naidu) की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. इसका खुलासा मेकर्स ने हाल में ही फिल्म का पोस्टर जारी कर किया है.
फिल्म का निर्माण मीडियावन ग्लोबल एंटरटेनमेंट लिमिटेड के बैनर तले की जा रही है. हाल में ही इस प्रोडक्शन हाउस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का पोस्टर जारी किया है. पोस्टर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'मीडियावन ग्लोबल एंटरटेनमेंट लिमिटेड ने जीडी नायडू चैरिटी के साथ मिरेकल मैन जीडी नायडू के जीवन और उपलब्धियों पर एक बायोपिक बनाने के लिए साइन किया है, जिसमें आर माधवन मुख्य भूमिका निभाएंगे.'
फिल्म को कृष्ण कुमार डायरेक्ट करने वाले हैं. वहीं माधवन को इससे पहले आखिरी बार बायोपिक फिल्म 'रॉकेटरी: द नंबी इफेक्ट' में इसरो वैज्ञानिक नंबी नारायणन की भूमिका निभाते हुए देखा गया था, जिसे एक्टर ने ही निर्देशित किया था.
ये भी देखिए: Happy Birthday Allu Arjun: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर और 'परफेक्ट फैमिली मैन' पर डालते हैं एक नजर