नॉर्वेजियन डांस ग्रुप 'क्विक स्टाइल' (Quick Style) ने 'काला चश्मा' और 'गोरिया' जैसे बॉलीवुड चार्टबस्टर्स पर अपने डांस मूव्स से इंटरनेट पर धमाल मचा दिया. वहीं इस डांस ग्रुप का एक वीडियो एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो में सुनील 'क्विक स्टाइल' ग्रुप के साथ पॉपुलर रोमांटिक सॉन्ग 'आंखो में बेस हो तुम' डांस मूव्स करते नजर आ रहे हैं.
एक्टर ने अपने इस वीडियो को इंस्टा हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'ऐसा लगा जैसे हम उन्हें सालों से जानते हैं.' इससे पहले नॉर्वेजियन डांस ग्रुप ने क्रिकेटर विराट कोहली के साथ वीडियो शेयर की थी.
बता दें, दो भाइयों सुलेमान मलिक और बिलाल मलिक ने अपने बचपन के दोस्त नासिर सिरीखान के साथ 2006 में 'क्विक क्रू' बनाया. उन्होंने कई डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया.
2009 में उन्होंने 'नॉर्वेज़ गॉट टैलेंट' जीता. इसके बाद, उन्होंने 'क्विक स्टाइल स्टूडियो' नाम से एक डांस स्टूडियो शुरू किया, जिसमें अब 200 से अधिक सदस्य हैं.
ये भी देखें : Divya Khosla Kumar शूटिंग के दौरान हुई घायल, एक्ट्रेस के चेहरे पर आई चोट