दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) नेटफ्लिक्स फिल्म 'कला' (Qala) से फिल्मी दुनिया में कदम रख चुके हैं. फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. हाल ही में हाल ही में अपनी इंस्प्रेशन के बारे में बात करते हुए बाबिल ने इरफान को याद किया.
बीच अपने पिता से तुलना किए जाने पर बाबिल ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा है कि- 'फिलहाल के लिए मेरी उनसे (इरफान खान) से तुलना नहीं की जानी चाहिए. अभी मैं बहुत छोटा और अनुभवहीन हूं. रही बात एक्टिंग की तो मेरी परवरिश फिल्मी सेट पर हुई है.'
उन्होंने आगे कहा कि 'मैं पिता की फिल्में 'थैंक्यू' और 'तलवार' के सेट पर उनसे मिलने जाता था. इतना ही नहीं फिल्म 'करीब करीब सिंगल' के वक्त में सेट पर कैमरा इंटर्न के रूप में मौजूद था. इस दौरान मैंने उनको करीब से देखा और उनसे बहुत कुछ सीखने की कोशिश की. उन अनुभवों को ही मैंने अपने दिमाग में रखा है.'
अन्विता दत्त गुप्तन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'क़ला' में बाबिल खान और तृप्ति डिमरी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 1 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कैमियो किया था और उनका लुक इंटरनेट पर खूब वाह वाही लूट रहा है.
ये भी देखें : Paresh Rawal को Kolkata Police ने भेजा समन, 'बंगालियों के लिए मछली बनाओ' वाले बयान पर विवाद