पीवीआर लिमिटेड (PVR Limited) और आइनॉक्स लेजर लिमिटेड (Inox Laser Limited) में विलय के पूरा होने के बाद अब पीवीआर पिक्चर्स (PVR Pictures) का नाम बदलकर पीवीआर आईनॉक्स पिक्चर्स (PVR Inox Pictures) कर दिया गया है. कान्स फिल्म फेस्टिवल में इसका ऐलान किया गया है. ये इंग्लिश, विदेशी भाषा और स्थानीय फिल्मों का सबसे बड़ा स्वतंत्र डिस्ट्रीब्यूटर होगा.
पीवीआर आईनॉक्स पिक्चर्स एग्जीबिशन ब्रांड्स की मोशन पिक्चर ब्रांच के रूप में काम करेगा. कंपनी का मकसद भारतीय बाजार में हाई क्विलिटी स्ट्रीम कंटेंट में निवेश को बढ़ाना है. इससे न सिर्फ कहानीकारों और स्वतंत्र रचनाकारों के लिए अवसर पैदा करने बल्कि भारतीय दर्शकों को भी एक मजबूत कंटेंट स्लेट देने की उम्मीद है.
ये भी देखें : 'The Kerala Story' अब भारत के बाद UK में मचाएगी धूम, बनी साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म