साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) को लेकर काफी चर्चाओं में हैं. ये फिल्म इस साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन थिएटर रिलीज से पहले ही मेकर्स ने इसकी ओटीटी रिलीज की घोषणा भी कर दी है. मेकर्स ने बताया कि 'पुष्पा 2' जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 5 भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.
आपको बता दें कि 'पुष्पा 2' की थिएटर में टक्कर अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' से होने वाली है. हालांकि ओटीटी पर इसके रिलीज डेट को रिवील नहीं किया गया है. मेकर्स जल्द ही इसके रिलीज डेट का अनाउंसमेंट भई कर देंगे. 'पुष्पा' के शानदार सफलता के बाद दर्शक इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का पहला पार्ट काफी ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था और अब फैंस फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए काफी एक्साइटेड हैं. 'पुष्पा 2' इस साल रिलीज के लिए तैयार है.
फिल्म का दूसरा पार्ट यानी 'पुष्पा 2' इसी साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आपको बता दें कि 'पुष्पा 2' की टक्कर अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन से होने वाली है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इसकी कमाई पर कोई असर पड़ेगा या नहीं.
'पुष्पा 1' की बात करें तो यह फिल्म साल 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी से लेकर गाने तक हर चीज ने सोशल मीडिया पर और बाहर हलचल मचा दी थी. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना नजर आई थीं. वहीं सामंथा रुथ प्रभु ने 'पुष्पा: द राइज में ऊ अनाता वावा' नाम से एक आइटम सॉन्ग दिया था, जो काफी पॉपुलर हुआ था. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 373 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म की ऐसी सफलता को देखते हुए जल्द ही इसका दूसरा पार्ट रिलीज हो रहा है.
ये भी देखिए: Kangana Ranaut ने की चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच पीएम Narendra Modi की तारीफ, कही ये बड़ी बात