डायरेक्टर मणिरत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' (Ponniyin Selvan 2) को लोगों से खूब प्यार मिल रहा है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बना कर जम कर कमाई कर रही है. चलिए जानते हैं इस फिल्म ने पांचवे दिन कितनी कमाई की है.
वेबसाइट सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-2' ने पांचवे दिन लगभग 11 करोड़ की कमाई की है. वहीं इस फिल्म ने चार दिन में ही दुनियाभर में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. ये फिल्म तेजी से रिकॉर्ड तोड़ कमाई की ओर बढ़ रही है.
बता दें कि ‘पोन्नियिन सेल्वन-2’ में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय, कार्थी, तृषा, जयम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धूलिपाला के साथ-साथ आर सरथकुमार, प्रभु, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रकाश राज, पार्थिबन, रहमान, लाल, जयचित्रा और नासर सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किए हैं. सभी का काम बेहद पसंद किया जा रहा है.
ये भी देखें: Mahek Chahal को हिन्दी न आने पर मिलते है ताने, लोगों ने कहा- तुझे शो कैसे मिला, तुझे हिन्दी भी नहीं आती