Richa Chadha and Ali Fazal wedding : शादी के बंधन में बंधने वाले ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) को उनकी शादी से पहले प्यार भरी बधाइयां आनी शुरू हो गई है. वहीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने इंस्टा अकाउंट से इस लवबर्ड्स तस्वीर शेयर करते हुए बधाई दी. प्रियंका ने लिखा, 'बहुत-बहुत बधाई हो, यह जीवन भर की खुशी और प्यार है'.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के आलावा एक्ट्रेस जरीन खान ने भी दोनों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मुबारक हो, आप दोनों फेरीटेल जैसे लग रहें हो, दोनों को ढेर सारा प्यार'. आयुष्मान खुराना ने भी ऋचा-अली को बेस्ट विसेज़ देते हुए अपने इंस्टा अकाउंट पर लिखा, 'कांग्रेचुलेशन ऋचा-अली'. रविवार को कपल ने अपनी मेहंदी फंक्शन की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टा अकॉउंट पर शेयर किया.
ये भी देखें : ये हैं 5 Superhit Songs, जिनके ओरिजिनल वर्जन ने भी धमाल मचाया और रिमेक ने भी... जानिए कौन-से हैं ये गाने
जिसमें ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी हुई है और अली ने ब्लैक कलर एम्ब्रॉडी शेरवानी. वहीं हल्दी की रस्म की तस्वीरों में दोनों खूब एन्जॉय करते नजर आ रहें है. बता दें, रिचा और अली फजल (Ali Fazal) लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहें थे. कपल 4 अक्टूबर को शादी रचाएंगें.