देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हाल ही में अपने पोस्ट के जरिए अपनी कजिन मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) का सपोर्ट किया है. दरअसल, मन्नारा चोपड़ा हाल ही में बिग बॉस 17 में एंट्री की है, जिसके बाद प्रियंका ने बधाई दी है.
एक्टर सलमान खान (Salman Khan) द्वारा होस्ट किए जाने वाले भारतीय रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) का 15 अक्टूबर को ग्रांड प्रीमियर हुआ. इस प्रीमियर में, मन्नारा चोपड़ा, सलमान खान द्वारा इंट्रोड्यूस की जाने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं और उन्हें बिग बॉस द्वारा स्पेशल पॉवर भी मिली हैं.
अब, प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने चचेरी बहन को गुड लक कहते हुए बधाई दी है.उन्होंने 2000 की एक तस्वीर शेयर की जिसमें प्रियंका मिस वर्ल्ड का क्राउन पहने छोटी बहन मन्नारा के साथ दिखीं और इस फोटो के कैप्शन में प्रियंका ने लिखा, गुड लक लिटिल वन.
'बिग बॉस 17' जिओ सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है और यह कलर्स टीवी पर भी प्रसारित हो रहा है.
बता दें कि एपिसोड में जब घर के कुछ सदस्य उनसे बहनों प्रियंका और परिणीति चोपड़ा के बारे में पूछ रहे थे, तो मन्नारा की आंख नम हो गई. मन्नारा, प्रियंका की बुआ का बेटी हैं. मन्नारा चोपड़ा के 'बिग बॉस 17' के सफर की शुरुआत काफी अच्छी रही. फैंस ने पहले हफ्ते उन्हें सुरक्षित करने के लिए खूब वोट दिए.
ये भी देखें: Kangana Ranaut के घर आया नन्हा मेहमान, बुआ बनकर एक्ट्रेस ने महाभारत से रखा भतीजे का ये नाम