एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के नाम से अब पूरी दुनिया वाकिफ हो चुकी है. एक्ट्रेस की सक्सेस के पीछे परिवार का बड़ा सपोर्ट रहा है. अब हाल ही में प्रियंका की मां डॉ.मधु मालती चोपड़ा ने प्रियंका के करियर की शुरुआत और उनके मिस इंडिया बनने तक के कुछ किस्सों को शेयर किया और बताया कि कैसे एक्ट्रेस का मनोबल बढ़ा.
हाल ही में मधु ने सुप्रिया पॉल के शो 'फिर जिद ही सही' को दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका से जुड़ी पुरानी यादों को ताजा किया. डॉ. मधु ने बताया कि प्रियंका मिस वर्ल्ड में भाग लेने के दौरान कहती थी कि मुझे नहीं लगता कि ये कर पाऊंगी. तो हमने बताया कि मौका है तो कर लो वरना स्कूल तो जाना है. लेकिन मौका हाथ से गया तो दोबारा नहीं मिलेगा.
साथ ही मधु ये खूबसूरत बात भी शेयर की. मधु ने बताया कि प्रियंका को एक ही बात कहती थी कि अपने को चवन्नी नहीं समझो, तो दुनिया तुमको चवन्नी समझेगी, अपने को बड़ा समझो, रुपये जैसा बिहेव करो, गर्व करो तो दुनिया तुमको वहीं समझेगी.
बता दें कि प्रियंका मिस इंडिया 2000 में रनर-अप बनीं और इसी साल यानी 2000 में ही 18 साल की उम्र में मिस वर्ल्ड बनकर भारत का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया था. फिर तमिल फिल्म थमिज़ान (2002) में विजय के साथ अपनी फिल्म की शुरुआत की. उन्होंने एक साल बाद को-स्टार सनी देओल और प्रीति जिंटा के साथ 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ़ ए स्पाई' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. 2008 में मधुर भंडारकर की 'फैशन' में उनके प्रदर्शन के लिए, प्रियंका ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता.
बाद में, वह 2015 से 2018 तक थ्रिलर 'क्वांटिको' के साथ यूएस टीवी सीरीज करने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस बनीं. इसके बाद उन्होंने 2017 में फिल्म 'बेवॉच' के साथ हॉलीवुड फिल्म की शुरुआत की, जहां उन्होंने एक्टर ड्वेन जॉनसन यानी 'द रॉक' और 'ज़ैक एफ्रॉन' के साथ स्क्रीन शेयर की.
ये भी देखें: Aamir Khan जल्द ही एक्शन मूवी में नजर आएंगे, स्क्रिप्ट पर बनाए हैं नजर