एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस अमेरिका के फेमस सिंगर्स में से एक हैं. हाल ही में निक जोनस ने सोशल मीडिया पर बताया कि वह अब इन्फ्लुएंजा ए के शिकार हो गए है. इस बीमारी के चलते वह अब स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस नहीं दे पाएंगे. साथ ही फैंस को निराश करने के लिए माफी मांगी है.
फिलहाल जोनस ब्रदर्स के शो की तारीख बदल दी गई है. जोनस ब्रदर्स यानी ‘केविन जोनस', 'निक जोनस' और 'जो जोनस' इस हफ्ते मैक्सिकों में परफॉर्मेंस देने वाले थे.
निक ने फैंस के साथ वीडियो सेयर कर कहा, 'डॉक्टर के चेकअप के बाद भी मेरा स्वास्थ्य बेहतर नहीं हुआ है. मुझे जल्दी से ठीक होना है. मैं आप सबसे माफी मांगता हूं. मैं आप लोगों को निराश नहीं करना चाहता था. आप सब ने सहयोग के लिए बहुत कुछ किया है. शो के लिए आप लोग बहुत दूर-दूर से आए हैं. मैं बस इतना कहना चाहूंगा, मुझे बहुत बुरा लग रहा है. एक बार फिर आप सबसे माफी मांगता हूं.'
क्या है इन्फ्लुएंजा?
ठंड लगना, बुखार होना, गले में खराश, उल्टी, मतली जैसे लक्षण H3N2 इन्फ्लुएंजा के हैं. मौसम में बदलाव इसके तेजी से फैलने का कारण माना जाता है. इसके रोकथाम के लिए डॉक्टर की सलाह पर हैंड सैनिटाइज करते रहें, दूसरों से दूरी बना कर रहें, पानी का पर्याप्त मात्रा में सेवन करें, चेहरे और नाक को छूने से बचें, भीड़ से बचें.
ये भी देखें: Amitabh Bachchan ने Rajinikanth के साथ शेयर की फोटो, कहा- द ग्रेट रजनी के साथ फिर से जुड़कर...