Priyanka Chopra enjoys pool date with Malti: कजिन परिणीति चोपड़ा की शादी को मिस करने के बाद, एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा बेटी के साथ वक्त बिता रही हैं. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टा स्टोरी पर एक पूल की तस्वीर शेयर की है और इसमें उनकी बेटी मालती भी नजर आ रही है. दोनों मां-बेटी ऐसा लग रहा है कि पूल पार्टी कर रही हैं. ये तस्वीर उनके लॉस एंजिल्स वाले घर की है. फैंस एक्ट्रेस की इस तस्वीर पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.
इससे पहले प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपने फैमिली के साथ नजर आ रही हैं. इस वीडियो में प्रियंका बकरी को अपने कंधे पर बिठाकर पत्ते खिलाती नजर आ रही हैं.
बात करें परिणीति की शादी की तो फैंस को लग रहा था कि वो कजिन की शादी में प्रियंका जरूर आएंगी. लेकिन आखिरी मौके पर पता चला कि एक्ट्रेस अपनी कमिटमेंट की वजह से शादी में शामिल नहीं हो सकी हैं. हाल ही में शादी से वापस लौट रहीं प्रियंका की मां से भी जब उदयपुर एयरपोर्ट पर पैपराजी ने पूछा कि एक्ट्रेस शादी में क्यों नहीं आईं तो उन्होंने कहा कि 'वो काम में बिजी हैं.'
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी राजस्थान के उदयपुर में काफी लाव-लश्कर के साथ 24 सितंबर को पूरी हो गई है. शादी के एक दिन बाद कपल ने शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं.
ये भी देखें : Parineeti Chopra-Raghav Chadha wedding: वरुण धवन, कियारा आडवाणी समेत सेलेब्स ने दी कपल को शुभकामनाएं