Priyanka Chopra को 22 साल में पहली बार मिली लीड एक्टर के बराबर फीस, बॉडी शेमिंग पर भी एक्ट्रेस ने की बात

Updated : Mar 13, 2023 16:41
|
Editorji News Desk

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हाल ही में बताया कि उन्हें अपने करियर में पहली बार केवल 'सिटाडेल' (Citadel) में काम करके अपने को-स्टार के बराबर पेमेंट पाया है. इसके साथ ही बॉडी शेमिंग पर बात की है. 

साउथ बाई साउथवेस्ट फिल्म फेस्टिवल (SXSW) 2023 में अमेजन स्टूडियोज की प्रमुख जेनिफर सल्के (Jennifer Salke) के साथ एक इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा,  मैं इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 22 सालों से काम कर रही हूं, और मैंने लगभग 70 से अधिक फिल्मों और दो टीवी शोज किए हैं, लेकिन जब मैंने 'सिटाडेल' की, तो यह मेरे करियर में पहली बार था जब मुझे वेतन में समानता मिली. मुझे इस पर हंसी आ रही है, लेकिन यह एक तरह का पागलपन है.मैं यह कहने के लिए मुश्किल में पड़ सकती हूं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि कौन देख रहा है.'

प्रियंका ने आगे कहा, 'मैं उतना ही निवेश और काम करती हूं, लेकिन मुझे बहुत कम पेमेंट मिलता है.अमेज़न स्टूडियोज ने कहा, 'यह वही है जिसके आप हकदार हैं, आप को-लीड हैं, यह उचित है,' इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'आप सही कह रहे हैं, यह उचित है.' और मुझे आश्चर्य है: क्या ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वहाँ हॉलीवुड में बहुत कम महिला निर्णयकर्ता हैं? अगर कोई महिला वह निर्णय नहीं लेती तो क्या यह एक अलग बातचीत होती? वे ऐसी बातचीत नहीं हैं जो बहुत आसानी से हो गईं.'

वहीं लॉस एंजिल्स में कार्यक्रम में भाग लेने से एक दिन पहले, एक अनजान व्यक्ति ने उनकी बॉडी शेमिंग करके शर्मसार कर दिया था और व्यक्ति ने कमेंट में कहा कि वह 'सैंपल साइज नहीं है.' प्रियंका ने बताया कि कैसे उन्हें सालों से कई ऐसी बातें बोली गईं जो सुनना मुश्किल है. प्रियंका ने यह भी कहा कि वह गायक-पति निक जोनास और उनकी टीम के लिए रोईं क्योंकि उन्हें सैपल वाली बात कापी दुख पहुंचा गई. 

बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में, प्राइम वीडियो ने रिचर्ड मैडेन और प्रियंका चोपड़ा जोनास की जासूसी पर आधारित वेब सीरीज 'सिटाडेल' का आधिकारिक ट्रेलर जारी किया. यह सीरीज़ 28 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी.

ये भी देखें: Satish Kaushik की मौत के मामले में आया नया मोड़, फॉर्म हाउस पर मिलीं 'आपत्तिजनक दवाइयां'

InterviewPriyanka Chopra

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब