एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) पहली बार अपनी बेटी मालती (Malti) के साथ भारत आए हैं. शुक्रवार को कपल अपनी बेटी के साथ मुंबई पहुंचे, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में प्रियंका पिंक कलर के आउटफिट में तो निक नेवी ब्लू स्वेटशर्ट में नजर आ रहे हैं. वहीं प्यारी मालती ग्रे कलर की फ्रॉक में बेहद क्यूट लग रही है. तीनों जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुंचे पैपराजी ने कैमरों से इन्हें घेर लिया. प्रियंका भी निक और मालती के साथ पैपराजी को पोज देती नजर आई. इस दौरान मालती भी मां की गोद में खेलती हुई दिखीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका और निक बिजनेस मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के कल्चरल सेंटर के ग्रैंड ओपनिंग के लिए आई हैं. इस बार प्रियंका से ज्यादा सुर्खियां मालती बटोर रही हैं.
बात वर्क फ्रंट की करें तो प्रियंका सीरीज 'एंडिंग थिंग्स' और 'टेक्स्ट फॉर यू' में भी नजर आएंगी. एक्ट्रेस के पास फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' भी है. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट हैं.
ये भी देखिए: Karan Johar ने बिना नाम लिए Kangana Ranaut पर साधा निशाना, बोलें- एथनिक ड्रेस पहने लोगों से है ऑबसेशन