Sidharth Malhotra-Kiara Advani wedding: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी पर सबकी निगाहें लगी हैं. खबर है कि दोनों इसी हफ्ते शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. अफवाहों के बीच दोनों की शादी को लेकर खबर आ रही है कि जैसलमेर में दोनों की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
बैंगलोर टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसलमेर में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कहा जा रहा है कि शादी 4 और 5 फरवरी को सूर्यगढ़ होटल में होगी. बताया जा रहा है कि शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ करीबी दोस्त शामिल होंगे.
इस हफ्ते की शुरुआत में, कियारा को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर देखा गया था जबकि सिद्धार्थ दिल्ली पहुंचे थे. अब लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या वाकई दोनों शादी कर रहे हैं.
पिछले महीने सिद्धार्थ की फिल्म 'मिशन मजनू' की स्क्रीनिंग पर दोनों मीडिया के सामने नजर आए थे. यहां सिद्धार्थ और कियारा ने शादी के सवाल पर कोई भी जवाब देने से बचते नजर आए थे.
कियारा और सिद्धार्थ ने 2021 में आई वॉर ड्रामा 'शेरशाह' में एकसाथ काम किया है. महामारी के बीच फिल्म को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी आखिरी बार 'गोविंदा नाम मेरा' में नजर आई थीं. जल्द ही वो कार्तिक आर्यन के साथ 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आएंगी. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की आखिरी फिल्म 'मिशन मजनू' थी जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. वह राशि खन्ना और दिशा पटानी के साथ 'योद्धा' में लीड रोल प्ले करते दिखेंगे.
ये भी देखें : Vicky Kaushal को लगता है कि वो Katrina Kaif के लिए परफेक्ट पति नहीं हैं, बताई ये वजह