Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. इस बार अनिल कपूर शो को होस्ट करने वाले हैं, जिसके प्रीमियर का डेट सामने आ गई हैं. ये शो 21 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर शुरू हो रहा है. शो को आप 24x7 देख सकते हैं.
जियो सिनेमा ने शो को लेकर अपने इंस्टग्राम हैंडल पर जानकारी शेयर की है. जियो सिनेमा ने अनिल कपूर का पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा- पर्दे पर राज करने से लेकर अब 'बिग बॉस' के घर पर राज करने तक, अनिल कपूर कुछ ज्यादा खास हैं. 21 जून से शुरू होने वाले 'बिग बॉस OTT 3' में उनका जादू देखें, जियो सिनेमा पर.'
अनिल कपूर ने भी शो को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा- बिग बॉस ओटीटी और मैं एक ड्रीम टीम हैं. हम दोनों दिल से जवान हैं, लोग अक्सर कहते हैं मजाक में कि मैं रिवर्स एजिंग हूं, लेकिन बिग बॉस में ये खूबी है. ऐसा महसूस होता है जैसे स्कूल वापस जाना, कुछ नया और मजेदार ट्राई करना. मैं बिग बॉस में उसी एनर्जी को 10 गुना ज्यादा लाने जा रहा हूं.
शो के कंटेस्टेंट को लेकर अब तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ नाम हैं जो कई मीडिया रिपोर्ट में सामने आ रहे हैं.इनमें रियाज़ अली, शिवांगी जोशी, शफक नाज़, दलजीत कौर, वायरल वडापाव गर्ल चंद्रिका, यूट्यूबर ज़ैन सैफी, विक्की जैन और अदनान शेख का नाम शामिल हैं.
ये भी देखिए: Kangana Ranaut: 'मंडी की संसद' को दिल्ली से आया बुलावा, खूबसूरत बैंगनी साड़ी में क्वीन ने शेयर की तस्वीरे