बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) इन दिनों एक वीडियो सामने आया जो एक्ट्रेस को विवादों में ले आया है. इस मामले में उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया. जिसके बाद प्रीति ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और अब उनके सपोर्ट में इंडस्ट्री के कई सेलेब्स भी मैदान में उतर गए हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा की एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दिव्यांग शख्स उनकी कार का पीछ करता हुए देखा गया. इस वाक्या के बाद नेटिजेंस ने प्रीति को काफी ट्रोल किया. जिसके बाद एक्ट्रेस ने बेबाकी के साथ सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट लिखकर बताया कि कैसे उस दिव्यांग शख्स ने पैसे लेने के बाद बदसूलकी की थी.
उन्होंने लिखा, 'लंबे समय से मैं इस व्यक्ति की मदद करती आ रही हूं. उस दिन मेरे पास क्रेडिट कार्ड था, कैश नहीं. मेरी साथ वाली लेडीज ने उस शख्स को पैसे दिए लेकिन उसने उन पैसों को फेंक दिया और गुस्सा होकर कार के पीछे भागने लगा. ऐसे में अगर उस वक्त कोई हादसा होता तो जिम्मेदार हम होते, क्योंकि हम सेलिब्रेटी हैं.'
अब प्रीति जिंटा के इस बयान पर हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने कमेंट कर लिखा है कि-'वेल डन प्रीति.'वहीं बॉलीवुड एक्टर अर्जुन राम पाल ने कमेंट कर कहा है कि 'अगली बार से आप मुझे कॉल करें, हम इसका नतीजा निकालते हैं.' इसके अलावा ग्लोबल सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा ने भी कमेंट में वाउ वाले रिएक्शन के इमोजी शेयर किए हैं. इस तरह से सेलेब्स ने प्रीति जिंटा की तारीफ की है.
ये भी देखें: Sukesh ने फिर लिखा Jacqueline के नाम खत, कहा-'बेबी, तुम्हारे जैसा सुंदर इस ग्रह पर कोई नहीं