Prayag Raj Death: 'अमर अकबर एंथोनी' (Amar Akbar Anthony) जैसी कई फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखने वाले बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राइटर और एक्टर प्रयाग राज (Prayag Raj) का मुंबई में निधन हो गया है. प्रयाग राज ने बीते दिन यानी शनिवार को दुनिया को अलविदा कह दिया. फिलहाल उनके निधन का कारण अभी सामने नही आया है.
उनके निधन पर अनिल कपूर (Anil Kapoor) , अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और शबाना आजमी (shabana Azmi) समेत कई दिग्गज स्टार्स ने शोक जताया है.
अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह घोड़े पर बैठे हैं और प्रयाग राज उनके साइड में खड़े हैं. अनिल कपूर ने लिखा 'मैं स्वर्गीय प्रयाग राज के निधन से बहुत दुखी हूं. 'हिफाजत' में उनके साथ काम करना सौभाग्य की बात थी. उसकी आत्मा को शांति मिले'.
प्रयाग राज ने कई फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी है, लेकिन उन्हें पहचान हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म 'झुक गया आसमान' के डायलॉग से मिली. इसके साथ ही प्रयाग राज ने कपूर खानदान के भी कई लोगों के साथ काम किया था.
प्रयाग राज को आधे से ज्यादा लोग याहू के नाम से भी जाना करते थे. इसकी वजह यह थी कि उन्होंने 60 के दशक में 'जंगली' फिल्म के गाने 'याहू' में अपनी आवाज दी थी. बाद में यह गाना काफी फेमस भी हुआ था.
उन्होंने 'रोटी', 'अमर अकबर एंथोनी', 'धरम वीर', 'सुहाग', 'देश प्रेमी' और 'कुली' जैसी कई फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी है. इन्हीं फिल्मों ने सुपरस्टार राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के करियर में चार चांद लगाए थे.
ये भी देखें: Parineeti-Raghav Wedding: राघव की पत्नी बन गई परिणीति, दोनों बन गए एक दूजे के हमसफर