Pratyusha Banerjee: 'बालिका वधू' की आनंदी यानी प्रत्युषा बनर्जी की साल 2016 में दुनिया को अलविदा कह दिया था. उसके आत्महत्या करने की बात मीडिया में कही गई हालांकि मौत पर उठे सवाल और इंसाफ की गुहार कोर्ट में लगाते प्रत्युषा के पिता ने बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि "इस केस के शुरू होने में ही 7 साल लग गए. हम लोग शुरू से चीख चीखकर कह रहे हैं कि हमारी बेटी ने सुसाइड नहीं किया है बल्कि उसका मर्डर हुआ है इन चीजों को सामने आने में इतना समय लग गया कि हमें कुछ समझ नहीं आ रहा है कि क्या कहा जाए, लेकिन हमें इंसाफ से उम्मीद है"
दरअसल मुंबई की एक अदालत ने प्रत्युषा केस में उकसाने के आरोपी राहुल राज सिंह को आरोपमुक्त करने की अर्जी खारिज कर दी थी कोर्ट ने कहा है कि पहली नजर में ये साफ है कि राहुल ने शारीरिक मानसिक और वित्तीय तौर पर प्रत्युषा का शोषण किया और इससे वो डिप्रेशन में चली गई. राहुल ने उसे डिप्रेशन से निकालने की कोशिश नहीं की. इसलिए ये मामला उकसाने के दायरे में आता है.