फिल्ममेकर प्रशांत नील (Prashanth Neel) ने 'केजीएफ' फ्रेंचाइजी ने भारतीय सिनेमा में इतिहास रच दिया. यश की दमदार एक्टिंग ने लोगों को उनके इस फ्रेंचाइजी का दिवाना बना दिया. फ्रेंचाइजी की दोनों ही फिल्मों ने अपने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. प्रशांत अपनी फिल्म 'सालार' को लेकर काफी बिजी हैं, लेकिन हाल में ही उन्होंने 'केजीएफ' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'केजीएफ 3' (KGF 3) को यश के साथ कन्फर्म कर दिया है.
प्रशांत नील ने पिंकविला से अपनी ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी 'केजीएफ' के बारे में बात की और इसकी तीसरी फिल्म पर अपडेट भी दिया. उन्होंने कहा, 'केजीएफ 3' बनेगी. मुझे नहीं पता कि मैं निर्देशक हूं या नहीं, लेकिन यश हमेशा इसका हिस्सा रहेंगे. हमने इसकी घोषणा यूं ही नहीं की है.'
उनहोंने आगे कहा कि, 'हमारे पास पहले से ही एक स्क्रिप्ट है. हमने घोषणा करने से पहले ही स्क्रिप्ट पर फैसला कर लिया था. यश एक बहुत ही जिम्मेदार व्यक्ति हैं और सिर्फ व्यावसायिक कारणों से हम फिलहाल चीजों को सामने नहीं रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि 'सालार' के बाद वह 2024 में 'केजीएफ 3' की शूटिंग शुरू करेंगे.'
इस बीच, प्रशांत जूनियर एनटीआर के साथ अपने पहले प्रोजेक्ट की भी तैयारी कर रहे हैं, जिसका अनटाइटल्ड नाम 'एनटीआर 31' है. प्रशांत नील और प्रभास की 'सालार: पार्ट 1 - सीजफायर' 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू भी लीड रोल में हैं. होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी 'सलार' कथित तौर पर 400 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है.
ये भी देखिए: Sunny Deol का बीटीएस वीडियो वायरल वीडियो पर पड़ा भारी, मुंबई की सड़कों पर नशे में नहीं थे एक्टर