Kriti Sanon Prabhas Relationship: एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी रील लाइफ से ज्यादा रियल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि 'आदिपुरुष' के सेट पर प्रभास (Prabhas ) ने कृति को प्रपोज किया था. तमाम अफवाहों के बीच अब कृति ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी और इन खबरों का खंडन किया.
हाल ही में कृति ने सोशल मीडिया पर अपने और प्रभास के रिश्ते की अफवाहों पर फुलस्टॉप लगाते हुए एक पोस्ट शेयर की. जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा 'ये ना प्यार है और ना ही पीआर... हमारे भेड़िया रिएलिटी शो पर कुछ ज्यादा ही वाइल्ड हो गए और उनकी मस्ती-मजाक ने ऐसी अफवाहों की बढ़ावा दे दिया. इससे पहले कुछ पोर्टल हमारी शादी की डेट अनाउंस कर दें, मैं आपका बबल फोड़ना चाहती हूं. ये अफवाहें पूरी तरह से गलत है.'
कृति की इस पोस्ट को वरुण ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए कहा कि ये सिर्फ हंसी मजाक था. आप अपनी कल्पना के घोड़े न दौड़ाएं.
कैसे उड़ी दोनों के रिश्ते की अफवाह?
दरअसल वरुण धवन ने 'भेड़िया' के प्रमोशन के दौरान कहा था कि कृति के दिल में जो इंसान है, वह इस वक्त मुंबई में नहीं है. वह दीपिका के साथ फिल्म की शूटिंग में बिजी है. जिसके बाद लोग कयास लगाने लगे कि वो शख्स कोई और नहीं बल्कि प्रभास हैं जो दीपिका पादुकोण के साथ 'प्रोजेक्ट-के' की शूटिंग कर रहे हैं.
प्रभास और कृति फिल्म आदिपुरुष में एक साथ नजर आने वाले हैं. दोनों की फिल्म अगले साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Sequels ruled box office in 2022: 'दृश्यम 2' से 'भूल भुलैया 2' तक इन फिल्मों के सीक्वल ने की खूब कमाई