फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' (The Vaccine War) 28 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इससे पहले प्रभास (Prabhas) की 'सलार' (Salaar) को भी 28 सितम्बर को ही रिलीज करने वाले थे, लेकिन फिल्म को मेकर्स ने क्लेश नहीं करते हुए फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी. अब हाल में ही विवेक ने खुलासा किया कि कैसे प्रभास के फैंस ने उनके साथ सोशल मीडिया पर मिसबिहेव की, जब उनकी फिल्म 'सलार' के साथ एक ही दिन क्लैश कर रही थी.
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि, 'द वैक्सीन वॉर' एक छोटी फिल्म है, जिसमें कोई स्टार नहीं है, जो 12.5 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. इसी दिन एक और फिल्म 'सालार' आ रही थी, जो एक बड़े बजट 300 करोड़ की फिल्म है. उनके फैंस मुझे गालियां दे रहे थे. मुझे ट्रोल करते हुए कह रहे थे कि 'इसको भगाओ, नहीं आना चाहिए... भाग कोई और गया.' उनका इशारा 'सालार' की पोस्टपोन हुई रिलीज डेट की ओर था.'
'द वैक्सीन वॉर' भारत की पहली बायो-साइंस फिल्म मानी जा रही है. फिल्म में नाना पाटेकर वैज्ञानिकों को लीड करते हुए दिखाई देने वाले हैं, जो कोविड-19 के खिलाफ भारत की पहली वैक्सीन बनाने का काम कर रहे थे. फिल्म में अनुपम खेर, राइमा सेन, सप्तमी गौड़ा और पल्लवी जोशी भी लीड रोल में हैं.
पहले यह फिल्म प्रभास-स्टारर 'सलार' के साथ क्लैश होने वाली थी. लेकिन नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सलार' की रिलीज डेट अब दिसंबर तक आगे बढ़ा दी गई है. यह फिल्म अब शाहरुख खान-स्टारर 'डंकी' के साथ क्लैश करने के लिए तैयार है, जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है.
ये भी देखिए: एक्स मंगेतर Rakshit Shetty के साथ आज भी टच में हैं Rashmika Mandanna, साल 2017 में टूटी थी सगाई