पूनम पांडे के ऐसे तो कई वीडियो वायरल हो चुके है. कई फोटोज वायरल हुई है और पूनम अपने कई न कोई चैलेंज या काम से सुर्खियों में भी खूब रही हैं. लेकिन अब पूनम ने उस मामले पर चुप्पी तोड़ी है, जिसने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी थी. अगर आपको याद हो तो पूनम का एक बाथरूम वीडियो खूब वायरल हुई था और उस वीडियो ने खूब विवाद खड़ा कर दिया था. हर ओर हड़कंप मच गया था. इस वीडियो को YouTube ने ब्लॉक कर दिया था. पूनम ने लीक वीडियो के बारे में बात करते हुए कहा- सोशल मीडिया पर वो वीडियो उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने शेयर किया था.
हाल ही में अपने पुराने वीडियो लीक के मामले में खुलासा किया है और उस घटना के बारे में बात की, जिसने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी थी.
हाल ही में एक्ट्रेस पूनम पांडे ने हॉटरफ्लाई (Hauterrfly) को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जब ब्वॉयफ्रेंड से उनकी लड़ाई हुई थी तो वह गुस्से में ट्रिमर लेकर बाल ट्रिम करने जा रहा था, उसके बाद वह किसी तरह कमरे से भाग कर पापा के घर पहुंची.
पूनम ने आगे कहा कि मैं रोते-रोते घर पहुंचीं और अपने पापा को सारा केस बताया. पापा ने उसे बुलाया और कहा कि तू मेरी बेटी के साथ क्या कर रहा है. उस लड़ाई के बाद एक्स बॉयफ्रेंड ने उनके प्राइवेट वीडियोज लीक करने की धमकी दी. पर उन्होंने सोचा कि ये सब कहने की बात है. वो इतना नीचे नहीं गिरेगा.
एक्ट्रेस के मुताबिक फिर उसने पूनम के डैडी के फोन पर कॉल किया और पूनम से कहा कि अगर तुम वापस नहीं आईं, तो वीडियोज लीक कर दूंगा. मैंने उससे कहा कि मैं नहीं आऊंगी. उसने कहा कि मैं सच में इंस्टाग्राम पर वीडियोज पोस्ट कर दूंगा और उसने कर दिया.
पूनम कहती हैं कि 'उस वीडियो ने मेरी जिंदगी खराब कर दी थी. उस समय मैं पैसों की तंगी से भी गुजर रही थी. बुरा तो तब लगा जब उसके दोस्तों ने इस हरकत पर उसकी तारीफ की.'
पूनम की प्रोफेशनल जर्नी पर नजर डालें, तो उन्हें 'नशा', 'द जर्नी ऑफ कर्मा एंड लव इन टैक्सी' जैसी मूवीज के लिये जाना जाता है. वो कंगना रनौत के शो 'लॉक अप' का भी हिस्सा थीं.