एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) के मुंबई वाले प्लैट में 15 सितंबर की रात को आग लग गई, उनके बेडरूम का सामान जलकर खाक हो गया, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर बताया कि उनके घर शुक्रवार की रात आग लग गई थी, लेकिन ईश्वर की कृपा से घर में उनकी बहन, पेट डॉग और वह सुरक्षित है, ठीक हैं. आग कु, कारण लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है.
आग का खबर मिलते ही दमकल की गाड़ी पूनम के घर मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया. पूनम ने वीडियो में दिखाया है किस तरह उनका बेड एसी और सारा सामान जल गया है.
बता दें कि पूनम मुंबई में हाई राइज बिल्डिंग के 16वें फ्लोर पर रहती हैं, जिसमें हादसा हुआ है.
बात करें वर्कफ्रंट की तो पूनम ने 2013 में रिलीज हुई फिल्म नशा से अपने करियर की शुरुआत की हैं. पूनम को आखिरी बार कंगना की फिल्म कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'लॉक अप' में देखा गया था.
ये भी देखें: