बीते शुक्रवार को पूनम पांडेय (Poonam Pandey) के निधन की खबर ने सबको स्तब्ध कर दिया था. जब पीआर टीम ने बीते 2 फरवरी को सर्वाइकल कैंसर के कारण उनकी अचानक मृत्यु के बारे में एक पोस्ट शेयर की थी. हर कोई उनके अचानक हुए इस निधन पर उनके लिए संवेदना व्यक्त कर रहा था.
लेकिन 3 फरवरी की सुबह पूनम ने सभी को यह कहकर चौका दिया कि, 'मैं जिंदा हूं.' पूनम ने अपने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर कर के कहा कि उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए उसने अपनी मौत की झूठी कहानी रची. लेकिन उनके इस पब्लिकसिटी स्टंट से कोई खुश नहीं है और हर कोई उनके लिए निराशा वयक्त कर रहा है.
जहां पूजा भट्ट ने पूनम के निधन पर संवेदना व्यक्त की थी. अब उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया और एक नया ट्वीट करते हुए पूनम की आलोचना की है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'मैं कभी भी ट्वीट डिलीट नहीं करती, लेकिन उस मामले में मैंने ऐसा किया, जहां मैंने सर्वाइकल कैंसर के कारण पूनम पांडे के निधन की खबर पर दुख व्यक्त किया था. अब पता चला कि यह खबर एक डिजिटल/पीआर टीम द्वारा तैयार की गई थी. मेरा मानना है कि इस तरह का स्टंट इससे जूझ रहे लोगों के लिए पूर्ण अपमान और अपकार, इसमें वह भी शामिल है.'
वहीं आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने इस पब्लिकसिटी स्टंट पर गुस्सा जहिर किया है. उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर लिखा, 'आज सबसे निचला स्तर देखा गया. उत्तेजित होने, गुस्सा होने, चौंकने और अविश्वास के बीच झूलती भावनाएं. हम क्या बन रहे हैं? ब्रेकिंग न्यूज़ कितनी जरुरी है? किस कीमत पर? इसलिए चीप पब्लिकसिटी स्टंट से दूर रहें.'
ये भी देखें - Poonam Pandey पर भड़के ट्रोलर्स जमकर सुनाई खरी-खोटी, कहा - इसे मानसिक देखभाल की जरूरत है!