एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' (Ponniyin Selvan: 2) का एक नया पोस्टर जारी किया है. यह मणिरत्नम की हिट फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 1' (Ponniyin Selvan: I) का सेकंड पार्ट होगा.
वहीं 'पोन्नियिन सेलवन 2' का ट्रेलर बुधवार को रिलीज होने वाला है. नए पोस्टर में ऐश्वर्या और विक्रम नजर आ रहे हैं. फिल्म में दोहरी भूमिका निभाने वाली ऐश्वर्या अपने मनमोहक लुक में कुछ दीये जलाती नजर आ रही हैं. दूसरी ओर, विक्रम दूर से देखते हुए तीव्र दिखाई दिखाई दे रहे हैं.
नए पोस्टर को शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने लिखा, 'उनकी आंखों में आग, उनके दिलों में प्यार, उनकी तलवारों पर खून, चोल सिंहासन के लिए लड़ने के लिए वापस आएंगे!.' फिल्म में ऐश्वर्या ने पझुवूर की राजकुमारी रानी नंदिनी की भूमिका निभाई है, जो प्रतिशोध लेने के मिशन पर होती हैं.
इस बीच, फिल्म की टीम चेन्नई में 'पोन्नियिन सेलवन 2' के ट्रेलर का अनावरण करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद म्यूजिक लॉन्च भी किया जाएगा. शाम के कार्यक्रम में ऐश्वर्या सहित सभी कलाकारों के शामिल होने की उम्मीद है. इसमें कमल हासन भी शामिल होंगे। वे लॉन्च इवेंट के खास मेहमान होंगे.
ये भी देखें : Apurva Asrani On Priyanka Chopra: उसने खुद को परवीन बॉबी और सुशांत सिंह राजपूत की तरह खत्म नहीं किया