Ponniyin Selvan 2 Box Office: मणिरत्नम (Mani Ratnam) के डायरेक्शन में बनीं 'पोन्नियिन सेल्वन 2' (Ponniyin Selvan 2) को पहले दिन ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला है. पहले पार्ट की तरह ही 'PS 2' ने भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग कर खूब कमाई की.
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐश्वर्या राय और विक्रम स्टारर फिल्म 'पीएस 2' ने पहले दिन अपने गृह राज्य तमिलनाडु में रु. 25 करोड़ की कमाई की. पहले दिन सभी भाषाओं में लगभग ₹38 करोड़ की कमाई की हैं . PS-1 ने भारत में लगभग 327 करोड़ रु. और विदेशों में 169 करोड़ रु. से ज्यादा की कमाई की थी.
'पोन्नियिन सेलवन 2' बॉक्स ऑफिस पहले दिन ही भारी कमाई कर रही है. मणिरत्नम द्वारा निर्देशित, महाकाव्य श्रृंखला में दूसरा पार्ट आगे भी अच्छी कमाई कर रिकॉर्ड कायम कर सकता है.
ये भी देखें: फिल्मफेयर जीतने के बाद Alia Bhatt ने लिखा इमोशनल नोट, पति Ranbir kapoor और बेटी Raha को कहा शुक्रिया